• Home / मिशन सम्पूर्ण स्वास्थ्य

मिशन सम्पूर्ण स्वास्थ्य

“हमारा उद्देश्य : सबको मिले बेहतर स्वास्थ्य”

शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से पूर्णत: स्वस्थ होना ही सम्पूर्ण स्वास्थ्य है । मनुष्य के जीवन मे स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण स्थान है । स्वास्थ्य व्यक्ति की अमूल्य निधि है , यह केवल व्यक्ति विशेष को ही प्रभावित नही करता है , बल्कि जिस समाज मे वह रहता है उस सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है । स्वस्थ मनुष्य ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह कुशलतापूर्वक कर सकता है |

हम सभी जानते है कि भारत मे चिकित्सा सेवायें बहुत महंगी है और समाज के गरीब लोग अपना इलाज कराने मे असमर्थ हैं | सरकारी स्वास्थ सुविधायें सभी को सेवायें देने मे असमर्थ हैं | ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति तो और भी खराब है |

श्री संजीव कुमार पाण्डेय, जो कि बरेली जिले मे सन 1996 से स्वास्थ एवं चिकित्सा सेवाओ से जुडे हुये हैं, हर सम्भव कोशिश कर रहे थे कि किस तरह से समाज के उन लोगो तक स्वास्थ सेवायें पहुचायी जायें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और महंगे इलाज नही करवा सकते । विश्व स्वास्थ संगठन के वीजन 2020 अभियान से प्रेरित होकर श्री संजीव कुमार पांडेय ने भी इस अभियान से जुडने का विचार बनाया और इस तरह 02.04.2007 के दिन ॐ सत्वा चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना हुई जिसका प्राथमिक उद्देश्य लोगों के जीवन मे फिर से रोशनी लाना था. इस ट्रस्ट की स्थापना उन दीन हीन व असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिये की गयी थी जो विभिन्न तरह की बीमारियो से ग्रसित है लेकिन समुचित इलाज कराने मे आर्थिक रूप से असमर्थ हैं।

ट्रस्ट के कैलाश आई एवं जनरल अस्पताल के माध्यम से लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाये पहुचाने का कार्य शुरू किया गया जिसमे पहले चरण मे नेत्र चिकित्सा व देख-रेख का काम शुरू हुआ जिसका नाम “मिशन रोशनी” रखा गया। उसी के साथ साथ एक और अभियान शुरू हुआ “मिशन सम्पूर्ण स्वास्थ्य” जिसका उद्देश्य था समाज के पिछ्डे हुये ऐसे निर्धन लोग जिनके पास अपने इलाज के लिये भी पैसे नही है, उनका निशुल्क लेकिन दर्जेदार इलाज किया जाये।

ट्रस्ट के कैलाश आई एवं जनरल अस्पताल मे जनरल ओ.पी.डी के अलावा विभिन्न प्रकार की शल्य चिकित्सायें भी की जा रही हैं. जो मरीज किसी सरकारी योजना जैसे कि आयुष्मान भारत इ. के लाभार्थी है उनका इलाज इन योजनाओं के तहत पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाता है। इसके अलावा ऐसे मरीज जो ऐसी किसी योजना के लाभार्थी नही है और इलाज का खर्च उठाने मे असमर्थ हैं, उनका इलाज भी ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क किया जा रहा है. मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा है इसको ध्यान मे रखते हुये ट्रस्ट के चिकित्सक व कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।

“मिशन रोशनी” की तरह ही “मिशन सम्पूर्ण स्वास्थ्य” नाम का ये अभियान भी जन जन तक पहुंच रहा है, सेवा भाव से ओत प्रोत यह ट्रस्ट लोगो को कम खर्च में या निशुल्क दर्जेदार स्वास्थ्य सुविधाये देने का सराहनीय कार्य कर रहा है, उसी का परिणाम है कि आज बरेली व आस पास के जिलो में ॐ सत्वा ट्रस्ट स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एक जाना माना प्रतिष्ठित नाम है ।

संजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे स्थापित ये ट्रस्ट रूपी पौधा आज एक बडा वृक्ष बन गया है और गरीबों व दीन – हीन रोगियों के लिये वरदान साबित हो रहा है । ट्रस्ट का कैलाश आई एवं जनरल अस्पताल आज प्रशिक्षित चिकित्सकों व योग्य स्टाफ के साथ साथ उच्च श्रेणी की देशी विदेशी मशीनों से सुसज्जित है, जिसके कारण रोगियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने इस प्रयास मे आप सबके सहयोग से हमने बडी उपलब्धियां हासिल की है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है और उसके लिये निरंतर प्रयास जारी है ।

ॐ सत्वा बरेली जिले का एक जाना पहचाना नाम है. इस ट्रस्ट के बैनर तले काम करने वाले चिकित्सक सहित बडी संख्या मे श्रद्धा भाव से समर्पित कार्यकर्ता अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ अंजाम दे रहे हैं। ॐ सत्वा ने सुदूर क्षेत्रों मे वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित करके हजारों लोगो को स्वास्थ लाभ पहुंचाया है. इस कार्यक्रम के लिये बरेली जिले के अतिरिक्त आस पास के सभी जिलों की तहसीलों व गावों मे कैम्प लगाये जा रहे हैं। जिन मरीजों को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है उनके लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाती है.

ट्रस्ट की सदस्य डा. गरिमा पाण्डेय के नेतृत्व मे अच्छे स्वास्थ्य के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जहां लोगो को स्वस्थ जीवन शैली कैसे अपनायी जाये इसके बारे मे जानकारी दी जाती है. फुल बॉडी चेकअप के साथ साथ डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि रोगों की जांच व उपचार, सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार, अन्य शल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउण्ड, के सम्बंध मे उचित परामर्श व निशुल्क दवा वितरण किया जाता है.

हम ये मानते है कि अच्छा स्वास्थ्य मानव जीवन की आधारशिला है, यदि स्वास्थ्य है तो सब कुछ है. सरकारे अपने स्तर पर इस क्षेत्र मे काफी कुछ कर रही हैं लेकिन ये अभी भी नाकाफी है और एक बडी संख्या आज भी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित है. “मिशन सम्पूर्ण स्वास्थ्य” के तहत हमारी कोशिश है कि अपने सीमित संसाधनो मे हम जितने लोगो तक भी पहुंच सके उन्हें उत्तम दर्जे की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें और हमे गर्व है कि ट्रस्ट का ये अभियान बहुत ही सफलता पूर्वक चलाया जा रहा है और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने मे हम काफी हद तक सफल रहे हैं

भविष्य मे स्वस्थ भारत – समृद्ध भारत का हिस्सा बनते हुये “मिशन सम्पूर्ण स्वास्थ्य” के तहत ऑन व्हील अस्पताल, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद, योग, पंचकर्म के माध्यम से लोगो को उत्तम स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की योजना पर भी कार्य शुरू किया जा चुका है. कोरोना काल मे आयुष काढा वितरण सहित, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भी कई कार्य किये गये। पी.पी.ई. किट वितरण, मास्क वितरण, राशन, पेय पदार्थ, पशु चारा, चोकर इत्यादि का समय समय पर वितरण किया गया. जरूरतमंद लोगो को वस्त्र, कम्बल वितरण व भोजन की व्यवस्था भी की गयी। इसके अलावा समय समय पर वृक्षारोपण, योग शिविर आदि जैसे कार्यक्रम भी किये जा रहे हैं।

यदि आप चाहें तो आप भी इस पुनीत कार्य मे हमे सहयोग कर सकते हैं। यदि आप बरेली के आस पास के किसी ऐसे स्थान को जानते हैं जहां पर कि चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है तो आप जरूर हमे उसके बारे मे अवगत करायें, हमारी टीम अवश्य ही उस इलाके मे चिकित्सा कैम्प लगाने का प्रयास करेगी । हमे सहयोग करने के लिये आप 9837892555 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम अपने इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढाते हुये जरूरतमंद लोगो की ऐसे ही सेवा करते रहेंगे व समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते रहेंगे।