• Home / मिशन-रोशनी

मिशन-रोशनी

“एक जंग अंधेरो के खिलाफ , एक कदम उजालों की ओर”

आंखें न केवल व्यक्ति बल्कि सम्पूर्ण समाज , राष्ट्र और विश्व की कार्यक्षमता को प्रभावित करने वाली एक कुदरती शक्ति है। सम्पूर्ण दुनिया मे लगभग 18 करोड लोगो की दृष्टि विकारग्रस्त है, वहीं 45 करोड लोग अंधता के शिकार है ।

शोध से पता चलता है कि ज्यादातर आंखो के विकार ऐसे हैं जिनका कि इलाज किया जा सकता है और यदि कोई पेशेंट अंधता के शिकार हो गये है तो सही समय पर उपयुक्त इलाज मिल जाने पर उनकी अंधता भी ठीक की जा सकती है ।

सन 2005 मे जब विश्व स्वास्थ संगठन ने अंधता के निर्मूलन के लिये एक अभियान चलाया जिसका नाम था वीजन- 2020 जिसके तहत सन 2020 तक विश्व मे आंखो से सम्बंधित ऐसी बीमारियों जो कि समय पर इलाज मिलने पर ठीक हो सकती है उनका इलाज जन जन तक पहुचाने की बात कही गयी, तब बहुत सारे लोग इस अभियान से प्रेरित होकर इसके साथ जुडने लगे.

श्री संजीव कुमार पाण्डेय, जो कि बरेली जिले मे सन 1996 से स्वास्थ एवं चिकित्सा सेवाओ से जुडे हुये हैं, हर सम्भव कोशिश कर रहे थे कि किस तरह से समाज के उन लोगो तक स्वास्थ सेवायें पहुचायी जायें जो आर्थिक रूप से कमजोर है और महंगे इलाज नही करवा सकते । विश्व स्वास्थ संगठन के इस अभियान से प्रेरित होकर श्री संजीव कुमार पांडेय ने भी इस अभियान से जुडने का विचार बनाया और इस तरह 02.04.2007 के दिन ॐ सत्वा चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना हुई जिसका प्राथमिक उद्देश्य लोगों के जीवन मे फिर से रोशनी लाना था. इस ट्रस्ट की स्थापना उन दीन हीन व असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिये की गयी थी जो विभिन्न तरह की बीमरियो से ग्रसित है लेकिन समुचित इलाज कराने मे आर्थिक रूप से असमर्थ हैं। नेत्र चिकित्सा व देख-रेख के लिये प्रथम चरण मे इस परियोजना का प्रारम्भ किया गया और इसका नाम रखा गया “मिशन रोशनी”, जिससे कि दृष्टिहीन अथवा दृष्टिदोष ग्रस्त लोगो को अंधकारमय जीवन से निकाल कर उजाले की ओर लाया जा सके । ये हमारे लिये बहुत ही गर्व का विषय है कि अपने सीमित संसाधनो मे भी हम, लोगो को दृष्टिदोषों से मुक्त करके उनके कष्टों को दूर करने का निरंतर प्रयास कर रहे है.

ट्रस्ट के कैलाश आई एवं जनरल अस्पताल ने अब तक लगभग 5000 आंखों की निशुल्क शल्य चिकित्सा सफलतापूर्वक सम्पन्न की है और इससे भी ज्यादा लोगो के निशुल्क नेत्र परीक्षण करके मानव सेवा मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

“मिशन रोशनी” एक अभियान है जो जन जन तक पहुंच रहा है, सेवा भाव से ओत प्रोत यह ट्रस्ट नेत्र ज्योति देने का जो सराहनीय कार्य कर रहा है, उसी का परिणाम है कि आज ॐ सत्वा ट्रस्ट ने समाज मे प्रतिष्ठा पाई है।

संजीव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे स्थापित ये ट्रस्ट रूपी पौधा आज एक बडा वृक्ष बन गया है और नेत्र रोगियों के लिये वरदान साबित हो रहा है । ट्रस्ट का कैलाश आई एवं जनरल अस्पताल आज प्रशिक्षित चिकित्सकों व योग्य स्टाफ के साथ साथ उच्च श्रेणी की देशी विदेशी मशीनों से सुसज्जित है, जिसके कारण नेत्र रोगियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने इस प्रयास मे आप सबके सहयोग से हमने बडी उपलब्धियां हासिल की है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है और उसके लिये निरंतर प्रयास जारी है ।

ॐ सत्वा बरेली जिले का एक जाना पहचाना नाम है. इस ट्रस्ट के बैनर तले काम करने वाले चिकित्सक सहित बडी संख्या मे श्रद्धा भाव से समर्पित कार्यकर्ता अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ अंजाम दे रहे हैं। ॐ सत्वा ने सुदूर क्षेत्रों मे वृहद नेत्र शिविर आयोजित करके हजारों आंखों की निशुल्क शल्य चिकित्सा कर हर उम्र के लोगो को नेत्र ज्योति प्रदान की है । नेत्र की सुरक्षा , नेत्रों के प्रति जागरूकता के लिये शिविर लगाना ट्रस्ट का साप्ताहिक कार्यक्रम है और इस महान कार्य मे कैलाश आई अस्पताल व उनके योग्य स्टाफ का विशेष सहयोग है । इस कार्यक्रम के लिये बरेली जिले के अतिरिक्त आस पास के सभी जिलों की तहसीलों व गावों मे कैम्प लगाये जा रहे हैं। जिन मरीजों को अस्पताल ले जाने की आवश्यकता है उनके लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाती है.

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजयराज शर्मा के नेतृत्व मे नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जहां इच्छुक लोगो को संकल्प पत्र भरवा कर नेत्रदान के लिये प्रेरित किया जा रहा

हम ये मानते है कि आंखे मनुष्य के स्वास्थ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसीलिये “ मिशन रोशनी “ के तहत आंखों को स्वस्थ रखने की मुहिम बहुत ही सफलता पूर्वक चलाई जा रही है. यदि आप चाहें तो आप भी इस पुनीत कार्य मे हमे सहयोग कर सकते हैं। यदि आप बरेली के आस पास के किसी ऐसे स्थान को जानते हैं जहां पर कि नेत्र चिकित्सा की सुविधा का अभाव है तो आप जरूर हमे उसके बारे मे अवगत करायें, हमारी टीम अवश्य ही उस इलाके मे नेत्र चिकित्सा कैम्प लगाने का प्रयास करेगी । हमे सहयोग करने के लिये आप 9837892555 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम अपने इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढाते हुये जरूरतमंद लोगो की ऐसे ही सेवा करते रहेंगे व समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते रहेंगे।